By 121 News
Chandigarh, Nov.09, 2024:-- नकोदर स्थित दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी, बुलंदपुरी में श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित दो दिवसीय सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 'दी वैव आफ कांईडनैस एंड लव फार इच अदर्स' नामक इस समागम का आयोजन 12 और 13 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश विदेश से सभी धर्मो के गुरु जुटेंगें। इस समागम का आयोजन पांच पावत तख्तों के जत्थेदारों - अमृतसर (अकाल तख्त) स्थित सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह, तलवंडी साबू (दमदमा साहिब) स्थित सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, महाराष्ट्र नांदेड (हजूर साहिब) स्थित सिंह साहिब ज्ञानी कुलवंत सिंह, आनंदपुर (केशगढ़ साहिब) स्थित ज्ञानी सुल्तान सिंह और पटना (पटना साहिब) स्थित ज्ञानी बलदेव सिंह की अगुवाई में किया जा रहा है।
सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये आयोजन समिति के सदस्यों बलजीत सिंह, रघबीर सिंह, पलविंदर सिंह व अन्य संचालकों ने बताया कि वर्तमान युग में पनपने नफरतों के दौर में मानव प्रेम और परोपकारिता की आवश्यकता है जिसे ऐसे मंच तैयार कर चिंतन मंथन के साथ उद्देश्य पूर्ति की जा सकती है। इन दो दिनों में विश्व भर से धर्मों के प्रमुख, भक्तजन, संत महापुरुष, श्रृषि मुनि, आचार्य, मौलाना, इमाम, फादर पादरी, कार्डिनल, रैबाई, भिक्षु, वाइस चांसलर, बुद्धिजीवी, लेखक, दार्शनिक, विद्धान, इतिहासकार और अन्य प्रमुख लोग जुटेंगें। भाग लेने वाले प्रतिनिधियों में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि, आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख डॉ इमाम उमर अहमद न्यासी, सातवें लिंग रिम्पोचे यंगजीन, परमार्थ निकेतन आश्रम से स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रशांत, ओम शांति रिट्रीट सेंटर की बीके हुसैन दीदी, इजरायल स्थित बलेकल इंस्टीट्यूट फार इंटरफेथ के निदेशक रब्बी डा याकूब नागेन, बोलीविया स्थित कौंसिल ऑफ वाईस अयमारा एल्डर्स के अध्यक्ष डान लुकास अपाजा, पंजाब के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान रहमान, पारसी समुदाय के उच्च धार्मिक नेता मर्जबान जलवावाला, बहाई फेथ के सचिव डा एके मर्चेंट, जुदाह हयाम सायनागोज के रब्बी मल्लेकर व अन्य शामिल होंगें।
No comments:
Post a Comment