Thursday 26 September 2024

ट्रिनिटी अस्पताल 15वें लाइव एंड कैडेवरिक स्पाइन एंडोस्कोपी (यूबीई सिम्प्लिफाइड) कोर्स 2024 की करेगा मेजबानी

By 121 News
Mohali, Sept.26, 2024:– ट्रिनिटी अस्पताल, जीरकपुर द्वारा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32), चंडीगढ़ के सहयोग से 15वें लाइव एंड कैडेवरिक स्पाइन एंडोस्कोपी (यूबीई सिम्प्लिफाइड) कोर्स-2024 का आयोजन 28 सिंतबर और 29 सिंतबर को ट्रिनिटी अस्पताल किया जायेगा। वर्ल्ड एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी सोसाइटी (डब्ल्यूईएसएस) के तत्वावधान में, यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भारत और दुनिया भर के लगभग 100 प्रमुख ऑर्थो, न्यूरो और स्पाइन सर्जनों को एक साथ लाएगा।

डब्ल्यूईएसएस के आयोजन चेयरमैन और प्रेसिडेंट डॉ. मोहिंदर कौशल ने बताया कि इस कोर्स में अन्य अत्याधुनिक सर्जिकल विधियों के साथ-साथ यूनिलेटरल बाइपोर्टल एंडोस्कोपी (यूबीई) तकनीकों में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा और इसमें लाइव सर्जरी, हैंड्स-ऑन कैडेवरिक वर्कशॉप और इंटरैक्टिव चर्चाएं शामिल होंगी।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति होगी, जिनमें जीएमसीएच-32 के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट, ऑर्थोपैडिक्स, डॉ. सुधीर कुमार गर्ग, जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. ए के अत्री, जीएमसीएच-32 के एनाटॉमी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. महेश के शर्मा, पीजीआईएमईआर के प्रोफेसर एवं चंडीगढ़ स्पाइन सोसाइटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर विजय जी गोनी और पंजाब मेडिकल काउंसिल के डॉ. विजय कुमार शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment