Monday, 23 September 2024

पितृ पक्ष के उपलक्ष पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 132 वां अन्न भंडारा

By 121 News
Panchkula, Sept.23, 2024:--श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पितृ पक्ष के पवित्र दिनों के अवसर पर 132 वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में आयोजित किया। इस नेक पहल का उद्देश्य सभी वर्गों, राहगिरों  और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित करना था, जिससे समाज से पुण्य अर्जित किया जा सके।

फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने पितृ पक्ष के पवित्र दिनों में अन्न भंडारा आयोजित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्न भंडारा हमारे पूर्वजों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने और समाज की सेवा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा समाज की सेवा करना और जरूरतमंदों की मदद करना रहेगा। हम आगे भी इसी प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य करते रहेंगे।

फाउंडेशन ने इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखा और उपस्थित लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित किया।

 इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास को सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया ।

No comments:

Post a Comment