By 121 News
Chandigarh, August 07, 2024:- बहुजन समाज पार्टी, चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष बृजपाल जी के नेतृत्व में पार्टी की नवनियुक्त टीम ने प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की और चंडीगढ़ शहर, गांव और कॉलोनियों की समस्याओं को लेकर एक मेमोरेंडम सौंपा। सलाहकार राजीव वर्मा ने आश्वासन दिया कि शहर व कॉलोनियों से संबंधित उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनकी जल्द से जल्द समीक्षा कर हल करवाया जाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष बृजपाल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा सलाहकार राजीव वर्मा जी को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में उनकी मुख्य मांगे:- डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करना, पुनर्निवास स्कीम के तहत मालिकाना हक, स्ट्रीट वेंडर्स को उचित जगह एलॉटमेंट, बहुजन समाज पार्टी को ग्रिविनेंस कमेटी में प्रतिनिधित्व देना, मकानों की पक्की रजिस्ट्री, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा फंड अलॉट करना,नौकरियों में आरक्षण, नीड बेस पॉलिसी लागू करना, जनसंख्या के आधार पर एससी एसटी प्लान लागू करना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सलाहकार राजीव वर्मा जी ने आश्वासन दिया है कि शहर व कॉलोनियों से संबंधित उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनकी जल्द से जल्द समीक्षा कर हल करवाया जाएगा।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ प्रभारी सरदार राजा सिंह नन्हेरिया, सुखदेव, सुरिंदर, विक्रांत,दिनेश दहिया, इंद्रवीर , श्रीमती शिमला,शंकर राव, त्रिलोकचंद, अशोक, गिरवर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment