Wednesday 24 July 2024

पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने प्रतिनिधिमंडल के साथ एडवाइज़र को कॉलोनियों में लोगो को आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

By 121 News
Chandigarh, July 24, 2024:-पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास की अगुवाई में एडवाइज़र चंडीगढ़ प्रशासन को चंडीगढ़ और कॉलोनियों में लोगो को आ रही समस्याओं को लेकर मिला जो इस प्रकार थी की सबसे बड़ी बात यह चण्डीगढ़ की रिहैबिलिटेशन कॉलोनिया इस्टेट ऑफिस द्वारा बसाई गई कालोनियां हाऊसिंग बोर्ड के द्वारा बसाई गई जिनको 40 साल से भी जायदा हो गए क्लोनिवासियो को मालिकाना हक़ दिया जाए जबकि बाद में बसे सोसाइटी को मालिकाना हक़ है और वह ख़रीद बेच सकते है तो हम सब कॉलोनियों को क्यों नहीं ? नीड़ बेस  चेंजेस  शहर में होती है हमको क्यों नहीं ? कॉलोनियों में पॉवर ऑफ़ अटार्नी और ( GPA) लागू है कॉलोनियों में क्यों नहीं ? कॉलोनियों की GPA केंसल क्यों? 
धार्मिक स्थानों को तोड़ने की बजाय उनको वही पर जगाह अलाट करवाया जाए क्योंकि प्रशासन ने कहीं भी अपने नक्शों में धार्मिक  स्थानों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी थी इसलिए  लोगो ने अपने अपने धर्म के  अनुसार धार्मिक स्थान बनाए हुए हैं प्रशासन तोड़ने की बजाय समस्या का समाधान करे  उनको वही पर जगाह एलाट की जाए  यह तो रहेंगे क्योंकी हमारा देश अलग अलग धर्मों का है 
बुढ़ापा विधवा और हैंडीकैप  लोगो की पेंशन  कम है इसलिए मैं उस को बढ़ाया जाए जबकि चण्डीगढ़ पंजाब हरियाणा दोनों  की राजधानी  है वहाँ पर पेंशन जायदा तो चण्डीगढ़ में भी बड़नी चाहिए 
कॉलोनियों में और सरकारी और प्राइवेट स्कूल की ज़रूरत है क्योंकि सभी बच्चों को दाख़िला नहीं मिलता और   ना ही शहर में कालोनीवालों को दाख़िला देते है ?
चण्डीगढ़ में गेहूं वितरण स्कीम  थी वह काफ़ी समय से बन्द है उसको शुरू किया जाये जानता कि डिमांड है
लेबर वेलफेयर बिल्डिंग नगर निगम से वापिस लेकर ग़रीबो के वेलफेयर के लिए स्कीम चलाई जाये  क्योंकि निगम उसकी बुकिंग ग़रीबी के हिसाब से नहीं रेंट रखती आज उसकी बुकिंग 29 000  होती है और उसमें केवल शादी और भोग ही होता है वाकी कुछ और कि बुकिंग नहीं होती  रेट या तो कम करो नहीं तो मज़दूरों की भलाई के काम चलाये जाये 
चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफ़ुल के और ब्यूटीफ़ुल बनाने का  सुझाव दिया कि इस  शहर में जितनी भी  रिज़र्व लैंड है जिसका अभी में दो चार  साल तक कोई भी उपयोग नहीं होना है वहाँ फूलों की खेती करवाई जाए ताकि वह जगह क़ब्ज़े से ही बचेगी गंदगी से बचेगी और शहर सुंदर  होगा प्रशासन को आमदनी होगी 
कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर के  साथ डॉक्टर ओ पी वर्मा  मोहम्मद सादिक़ सरोज शर्मा और सतीश मंचल मिले

No comments:

Post a Comment