Sunday 21 July 2024

एक पेड़ माँ के नाम- टीम सॉल्यूशंस ने वृक्षारोपण जागरूकता अभियान किया आयोजित

By 121 News
Chandigarh, July 21, 2024:- वृक्षारोपण और वन संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, जो वनों की रक्षा और सृजन के लिए दीर्घकालिक उपाय है, पौधरोपण का आयोजन किया गया। टीम सॉल्यूशंस ने पंजाब एग्रो फाइव रिवर्स के साथ मिलकर पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए चंडीगढ़ वन विभाग द्वारा सुखना लेक के पास फारेस्ट एरिया में पौधरोपण के लिए जगह उपलब्ध करवाई, ताकि पौधे रोप वातावरण और पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। इस कार्यक्रम के आयोजक टीम सॉल्यूशन्स के डायरेक्टर नवल किशोर ने हमारे जीवन में वन और वृक्षों के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने हमारे जीवन में चिकित्सा उपचार में वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

टीम सॉल्यूशन के निदेशक नवल किशोर ने कहा कि हमने वनों की रक्षा और संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाया था। इस दौरान हमने वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जगह पर आमजन के साथ मिल कर बुद्धा गार्डन और इसके आसपास के क्षेत्र में भारी मात्रा में हर्बल, मेडिसायिनल और छायादार पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाली चंडीगढ़ शहर की पहचान है। सभी शहरवासियों को एक पौधा लगाए जाने और उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment