By 121 News
Chandigarh, June 08, 2024:-टेंनामेट कालोनी सेक्टर 32 सी में अस्थाई तौर पर ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों को समर्पित किया गया।
वार्ड प्रेसिडेंट दीपक शर्मा ने बताया कि काफी समय से सेक्टर 32 सी टेंनामेंट कॉलोनी में इलेक्ट्रिसिटी लोड कैपेसिटी कम होने के कारण बिजली की समस्या* चली आ रही थी। जिसके कारण इलेक्ट्रिकल उपकरण सही ढंग से नहीं चल पा रहे थे। उस समस्या का हल करवाने में हम कामयाब रहे। और उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 10-10 घंटे तक टेंनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32 सी की लाइट जा रही थी। इलेक्ट्रिसिटी लोड कैपेसिटी कम होने के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान थे। समस्या की *गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष ने इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के एस.सी अनिल धमीजा जी के संज्ञान में विषय को* लाया गया। और तुरंत अनिल धमीजा जी और उनकी टीम ने अस्थाई तौर पर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया और कार्य की शुरुआत हो गई है। और आज ट्रांसफार्मर भी लगा दिया हैं। जिसके कारण अब स्थानीय लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। अंत में सेक्टर 32 सी के लोगों ने दीपक शर्मा धन्यवाद किया जिनके कारण यह कार्य संभव हो सका। दीपक शर्मा ने अंत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता हमेशा लोगों की सेवा के लिए तैयार रहता है। चाहें कैसी भी परिस्थिति हो।
No comments:
Post a Comment