Monday, 13 May 2024

नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे महन्त रवि कान्त रथ में पहुंचे थे नामांकन पत्र दाखिल करने

By 121 News
Chandigarh, May 13, 2024:--चंडीगढ़ लोकसभा सीट से सोमवार को "पोरस द पंजाब" राजनीतिक दल से महंत रविकांत मुनि उदासी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। चंडीगढ़ शहर में पहली बार और अलग ही तरह से नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे महंत रविकांत ने अपनी पुरानी राजसी परंपरा का अनुसरण करते हुए रथ पर सवार होकर  साधु समाज के अपने  समर्थकों के साथ विजय महामंत्र का जाप करते हुये उपायुक्त कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। इस दौरान साधु संत श्री राम का जाप करते हुए साथ साथ चल रहे थे।
     वहीं कुछ तकनीकी खामियों के चलते उनकी नामांकन प्रक्रिया पूरी नही हो सकी, जिसे कल पूरा किया जाएगा।
 
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए महंत रविकांत ने कहा कि पंजाब के महान सपूत राजा पोरस को पंजाब का आदर्श मान कर राजा पोरस के वाहन हाथी पर सवार होकर नामांकन भरने का निर्णय किया था। परन्तु प्रशासनिक दिक्कत के कारण से आज हम राजा पोरस के हाथी पर सवार होकर आने की बजाए राजसी परम्परा के अनुसार रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर हम पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। परन्तु कोई भी राजनीतिक दल इन मुद्दों पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है। इसलिए हमने अपनी बात जनता में रखने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हार की अपेक्षा महत्व इस बात का होता है कि कितने लोग आपके मुद्दों को महत्व दे रहे हैं, हमारी किसी भी पार्टी दल या नेता के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी नही है हम केवल अपनी निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी बात रखने चंडीगढ़ के लोगों को गोहत्या के पाप से मुक्त करने और चंडी माता की नगरी चंडीगढ़ के सभी वासियों को सुखी जीवन का भाव लेकर चुनाव में उतरे है, अगर चंडीगढ़ के लोग हमें समझ कर अपने मत का सही उपयोग करके हमे संसद में भेजते हैं तो हम चंडीगढ़ और संयुक्त पंजाब के लोगों के सभी मुद्दों के हल करवाएंगे, चंडीगढ़ की अधिकतर आबादी बाहर से आकर यहाँ बसने वाले लोगों की है और यूनियन टेरेटरी होने की वजह से यहां के चुनाव में उठाए गये मुद्दे राष्ट्रीय स्तर के सभी राजनीतिक दलों को प्रभावित करेगे, जिसके लिए चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से आज हमने नामांकन भरा हैं।
उन्होंने बताया कि उनके प्रमुख मुद्दे:-

🔅चंडीगढ़ को साफ-सुथरा, गन्दगी मुक्त, हरा-भरा, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त, जाम मुक्त, अपराध मुक्त बनाना, डडूमाजरा के मसले का सार्थक हल, चंडीगढ़ के नोजवानो को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और चंडीगढ़ के लोगों को सामाजिक सुरक्षा देना हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा
🔅गोहत्या बन्दी का राष्ट्रीय कानून बनाना
🔅बिना किसी सरकारी हस्तक्षेप के हिन्दुओं को अपने धर्मस्थलों के प्रबंधन के अधिकार का कानून
🔅पंजाब के आतंकवाद पीड़ित पंजाबी हिन्दुओ को 84 के दंगा पीड़ितों की तर्ज पर मुआवजे और इंसाफ।
🔅पंजाब में अल्पसंख्यक हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा।
🔅पंजाब के राजा पोरस का सम्मान।
🔅पंजाब में चिट्टा खत्म करके अफीम डोडे जैसे कुदरती नशों को कानूनी मान्यता देना।

No comments:

Post a Comment