Saturday 11 May 2024

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, May 11, 2024:-अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन  मिलन चंडीगढ़ शाखा द्वारा, श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27  चंडीगढ़ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । अक्षय त्रितया का जैन आगम में खास महत्व है।  इस दिन प्रथम जैन तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने एक साल के उपवास के बाद आहार ग्रहण किया था। 
जैन मिलन चंडीगढ़ पिछले 31 साल से इस भंडारे का आयोजन हर साल करता आ रहा है । 
इस अवसर पर जैन समाज चंडीगढ़ के कई लोगों ने सहयोग किया, जैन मिलन चंडीगढ़ की तरफ से  कार्यकारिणी के सदस्य , धरम बहादुर जैन, सन्त कुमार जैन , दामोदर दास जैन, करुण कुमार जैन, महिंदर जैन, कैलाश जैन , सुनील जैन , नीरज जैन , नितिन जैन , आशीष जैन उपस्थित थे।  
कार्यक्रम के बारे में जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धरम बहादुर जैन ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी लगभग 4000 लोगों ने भोजन किया।

No comments:

Post a Comment