Monday 20 May 2024

अन्न जल ग्रहण करवाए राहगीरों को, पुण्य के बने भागीदार: रुंगटा

By 121 News
Panchkula, May 20, 2024: -हमें अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह राहगीरों को जलपान व अन्न भंडारा आयोजित करके करना चाहिए। इस भीषण गर्मी में अन्न और जल की महत्वता बढ़ जाती है। यदि अन्न दान महान है तो जल पान करवाना जीवन देने के समान है। दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं। यह बात श्री श्याम करूणा फाउंडेशन, पंचकुला के संस्थापक एवं समाज सेवी अमिताभ रूंगटा ने पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में  अपने 114 वें अन्न भंडारे के दौरान कही। जिसका  नेतृत्व वे स्वयं कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा निधि संधु , सुशांत ,राजू ,अवदेश व अन्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना अपना सहयोग दिया।

रुंगटा ने कहा कि जैसे जैसे मई का महीना आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे गर्मी भी बढ़ रही है। बढ़ती गर्मी में अन्न भंडारे के साथ साथ जल का प्रबंध भी आयोजकों को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहगीरों को घर से निकलते समय जल अपने साथ रखना चाहिए इससे वे शरीर में जल की कमी से बच सकता है। उन्होंने कहा कि अन्न जल  राहगीरों को देने से वे पुण्य के भागीदार बन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment