Sunday 12 May 2024

बसपा उम्मीदवार ने सेक्टर 52 में किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार: ड्डूमाजरा में भी युवाओं साथ बैठक कर सहयोग और समर्थन की अपील की

By 121 News
Chandigarh, May 12, 2024:-चंडीगढ़ लोकसभा संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर रितु सिंह ने आज अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सेक्टर 52 से की। डोर टू डोर चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने घर घर जाकर लोगों से संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके शासनकाल में देश की बुरा हाल हो गया है। देश मे बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। दोनों पार्टियां एक दूसरे को कोस तो रही है, लेकिन अंदरखाते एक ही हैं। अब समय आ गया है जनता के जागरूक होने का और इन भ्रष्टाचारी पार्टियों को उखाड़ फेंकने का। इस अवसर पर उनके साथ चंडीगढ़ प्रदेश प्रधान सरदार वरयाम सिंह जी,बामसेफ प्रधान सुरेंद्र सिंह खुद्दा जी सहित उप प्रधान मनोज जी भी शामिल थे।
    डॉक्टर रितु सिंह ने सेक्टर 52 के अलावा ड्डूमाजरा में युवाओं से भी मीटिंग की और कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा । देश की बागडोर अब भावी युवा पीढ़ी के हाथ मे है। उन्होंने युवावर्ग से सहयोग और समर्थन की अपील करते हुए अपने पक्ष में मतदान किए जाने की मांग की। उन्होंने इस मौके युवा साथियों के साथ क्रिकेट भी खेला। उन्होंने इस मौके युवाओं प्ले ग्राउंड में उचित मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया करवाए जाने का भी आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment