By 121 News
Chandigarh, Feb.08, 2024:-शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल की ओर से 6 फरवरी से 12 फरवरी तक 7 दिनों के लिए एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एन एस एस विंग के स्टूडेंट्स कई गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।
आज 8 फरवरी को एन एस एस स्टूडेंट्स न "स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण" के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गोद लिए गए गांव अटावा का दौरा किया।
स्टूडेंट्स ने गांव की गली-गली घूमकर सफाई की। स्टूडेंट्स ने सफाई कर यह संदेश दिया है कि गांववासी भी अपने स्तर पर अपनी गलियों को किस प्रकार से साफ सुथरा रख सकते हैं। साफ सफाई होने से आगे आने वाले समय में बरसात के मौसम में बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान स्टूडेंट्स ने गांववासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
क्षेत्रीय पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने गांव अटावा के गुरुद्वारे में छात्रों के साथ मुलाकात की और लोगों को जागरूक करने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासो की सराहना की।
जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि स्टूडेंट्स देश के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों का सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब से ज्ञानी रेवत सिंह सूरज लाल कृष्ण कुमार सुनील कुमार आदि लोग भी मौजूद थे
No comments:
Post a Comment