Wednesday, 14 February 2024

एंजेल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव

By 121 News
Chandigarh, Feb.15, 2024:- एंजेल पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अमनप्रीत कौशल ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे पीले रंग की वेशभूषा पहनकर स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने सांस्कृति कार्यक्रम कर सबका मन मोहा। बच्चों को शिक्षकों व मुख्य अतिथियों द्वारा बसंत पंचमी का महत्व बताया गया।

एंजेल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौशल ने बताया कि माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन से ही वसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। इस दिन सम्पूर्ण विधि विधान से मां सरस्वती के पूजन करने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन पीले रंग का भी विशेष महत्व बताया गया है। वसंत पंचमी का दिन विद्या आरंभ या किसी भी शुभ कार्य के लिए बेहद उत्तम माना जाता है।
 बच्चों में बचपन से ही अपने संस्कार, अपने धर्म तथा आस्था के अंकुर रोपित करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment