Sunday, 18 February 2024

विद्यासागर जी महा मुनि राज के समाधि मरण होने पर चंडीगढ़ जैन समाज ने विन्यांजली सभा का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Feb.18, 2024:-
जिन शासन के सूर्य, युग शिरोमणि, आचार्य कुंदकुंद के लघुनंदन, छोटे बाबा परम पूज्य आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महा मुनि राज का उत्कृष्ठ सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण होने पर चंडीगढ़ जैन समाज द्वारा विन्यांजली सभा श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी में की गई मंदिर में णमोकार महामंत्र पाठ के पश्चात श्रद्धालुओं ने अपनी विन्यांजली समर्पित की ऐसे महान आचार्य जिनके त्यागों की  सूची अगर बनाए तो पूरी दुनिया के कागज कम पड़ जाए ऐसे महान तपस्वी संत का देवलोक गमन हो जाना निश्चय ही संपूर्ण जैन समाज ही नहीं अपितु समस्त जगत के लिए बहुत बड़ी हानि है आचार्य श्री के आहारचर्या में मुख्य त्याग आजीवन चीनी का त्याग, नमक का त्याग, चटाई का त्याग, हरी सब्जी का त्याग, सभी फलों का त्याग, अंग्रेजी औषधि का त्याग, दही का त्याग, सूखे मेवे का त्याग, एक करवट में आजीवन सोना और सीमित अंजुलि जल, अजीवन घी तेल का त्याग सभी प्रकार के भौतिक साधनों का त्याग ऐसे महान संत जो सभी धर्मों में पूजनीय रहे पूरे भारत में ऐसे आचार्य जिनका पूरा परिवार संयम की डगर पर चलकर मोक्ष मार्ग की और अग्रसर हैं इस विन्यांजली सभा में जैन समाज एवं ट्राईसिटी चंडीगढ़ के लगभग सभी श्रावकों ने यहां विन्यांजली समर्पित की ।
इस अवसर पर कमेटी सदस्य दामोदर दास जैन, संत कुमार जैन, शांत कुमार जैन, राजा बहादुर सिंह जैन एडवोकेट, हंस कुमार जैन, धर्म बहादुर जैन, करुण जैन, आदर्श जैन एडवोकेट, रमेश कुमार जैन, कैलाश चंद जैन, अजय कुमार जैन, आर०पी जैन, राजेंद्र प्रसाद जैन तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment