Thursday 8 February 2024

गोविंद परवाना बने मनीमाजरा प्रेस क्लब के प्रधान

By 121 News
Chandigarh, Feb.08, 2024:- गोविंद परवाना मनीमाजरा प्रेस क्लब के नए प्रधान बनाए गए हैं। इस एरिया के सभी पत्रकार ने उन्हें सर्वसमिति नया प्रधान नियुक्त किया है। गोविंद परवाना लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे हैं । उनके प्रधान बनने पर पत्रकारों में काफी उत्साह की लहर है। उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय से मनीमाजरा के पत्रकार प्रेस क्लब की मांग कर रहे थे। पहले जो क्लब बनाया गया था, उस क्लब में काफी सालों से कोई भी गतिविधि नहीं हुई थी। जिसके चलते पत्रकार काफी समय से नए सिरे से क्लब के गठन करने की योजना बना रहे थे। पत्रकारों ने सर्वसम्मति से क्लब का फिर से गठन किया और गोविन्द परवाना को क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। वहीं गोविंद परवाना का कहना है कि सभी पत्रकार बंधुओ को साथ लेकर क्लब को बुलंदियों तक ले जाएंगे । इसके अलावा पत्रकारों की भलाई लिए प्रशासन के सहयोग से उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो जल्द ही क्लब के अन्य सदस्यों से पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

No comments:

Post a Comment