Thursday 22 February 2024

श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 का नौवां मूर्ति स्थापना दिवस

By 121 News
Chandigarh, Feb.22, 2024:-
श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 44 ए का नौवां मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में  श्रीमद् भक्तमाल कथा एवं रस महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है।
वृंदावन की कथा वाचक श्री श्यामा श्याम बंधु द्वारा कथा संकीर्तन किया जा रहा है।
मंदिर के प्रधान आर एल चुग ने बताया यह कथा प्रवाह 23 फरवरी को समापन होगा।  23 फरवरी को सुबह 9:00 बजे हवन तथा 10:00 बजे से 1:30 बजे तक कथा होगी और उसके बाद 1:30 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

यह कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और कई मंदिरों के पददकारियों तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को विशेष निमंत्रण दिया गया है।
 एमके कालरा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि मंदिर एवं मंदिर की मूर्तियों को विशेष लाइटों द्वारा सजाया गया है।

मंदिर के महासचिव  रवि मल्लिक  ने बताया कि मंदिर के भक्तों ने इस विशाल आयोजन के लिए बहुत सहयोग दिया है तथा मंदिर के बैंक QR होने से युवा पीढ़ी को बहुत ही आराम हो गया है।
 मल्लिक  ने बताया , 23 फरवरी 2024 को श्री हित पारस जी महाराज , अधिकारी श्री हित लाडली कुंज मंदिर जालंधर वाले भी भक्तों को अपने भजनों से आनंद प्रदान करेंगे।

इस कार्यक्रम में जूते घर की सेवा मानव कल्याण परिसर द्वारा की जा रही है , जो सेवा अतुलनीय है.

No comments:

Post a Comment