Wednesday 14 February 2024

माता शाकुम्भरी मंदिर सेक्टर 43 में नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ

By 121 News
Chandigarh, Feb.14, 2024:-माता शाकुम्भरी मंदिर सेक्टर 43 ए में आज 14 फरवरी से नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ हो गया है। 22 फरवरी 2024 तक चलने वाली इस कथा की शुरुआत 21 कलश यात्रा के साथ हुई। बैंड बाजे और ढोल और जयकारों के साथ 21 कलश सर पर रख महिलाओं और अन्य भक्तजनों ने पूरे सेक्टर 43 का चक्कर लग्गते हुए कलश यात्रा का मंदिर में ही समापन हुआ। एरिया पार्षद प्रेमलता भी इस मौके उपस्थित रही, उन्होंने भी कलश यात्रा में हिस्सा लिया। तदोपरांत हिमाचल से विशेष रूप से पहुंचे कथावाचक आचार्य श्री हरि जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से शिव कथा का वृत्तांत सुनाया। अपने आराध्य देव भगवान शिव का वृत्तांत सुन भक्तजन भाव विह्वल हो गए।

मंदिर के उपाध्यक्ष बी एल शर्मा, पंडित राजेश शुक्ला और पंडित मदन मिश्रा जी ने बताया कि माता शाकुम्भरी मंदिर में आज से 09 दिवसीय शिववमहापुरण कथा की विधिवत शुरुआत हुई है। आज सुबह पूजा अर्चना के साथ ही शिववमहापुरण कथा का शुभारंभ हुआ, तदोपरांत दोपहर में 21 कलश यात्रा निकाली गई। आज से 22 फरवरी तक चलने वाले इस शुभ आयोजन में रोजाना दोपहर 3.30 से सांय 6.30 बजे तक विख्यात कथावाचक आचार्य श्री हरि जी महाराज भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर प्रभु भक्तों को निहाल करेंगे। 22 फरवरी अंतिम दिन विशाल हवन और भंडारे के साथ इस कथा का समापन होगा।

No comments:

Post a Comment