Thursday 15 February 2024

सेक्टर 23 मार्किट में सरस्वती माता पूजा आयोजित

By 121 News
Chandigarh, Feb.15, 2024:-बसंत पंचमी के पावन अवसर के उपलक्ष्य में  सेक्टर 23 सी मार्किट और स्पोर्ट्स क्लब के आपसी सहयोग से कालीमाता ग्राउंड में श्री सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई और मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए।

आयोजकों के अनुसार सुबह सबसे पहले पूजा अर्चना की गईं। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे चाक दिया गया और दोपहर 1 बजे मां का महाप्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment