By 121 News
Chandigarh, Feb.10, 2024:- शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में 14 फरवरी, बुधवार को रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ में 52वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ शहीदों को नमन कर किया जाएगा। इस पावन अवसर पर सौरव आर्ट और नवयुग रामलीला कमेटी सेक्टर 7 चंडीगढ़ के कलाकार, जिसमें श्री राम जी सीता माता, लक्ष्मण जीऔर हनुमान जी का किरदार करने वाले कलाकार पुरी ड्रेस में ब्लड डोनेट करेंगे।
शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे ने सभी युवाओं और आम नागरिकों से आग्रह किया कि शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों की याद में उत्साह पूर्वक रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से आपके किए गए रक्तदान से शहीद सैनिकों का सम्मान होने के साथ अन्य लोगों के जीवन की रक्षा का पुण्य भी प्राप्त होगा। संजय चौबे ने कहा कि यह उन अमर वीर शहीद सैनिकों को नमन है, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह राष्ट्र सदैव ही सैनिकों का ऋणी रहेगा क्योंकि जब पूरा देश सोता है तो हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर जग कर देश की रक्षा करते हैं। यहां तक कि इसके लिए अपने प्राणों की भी आहुति दे देते हैं। सेना हमारे राष्ट्र का गौरव और सैनिक हमारे धरोहर हैं। उनका सम्मान करना हम सभी का फर्ज है। संजय चौबे ने कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों को समर्पित करने वाले उन अमर वीर शहीदों का सम्मान करना हमारा राष्ट्रीय धर्म और कर्तव्य है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट अश्वनी सिंगला ने बताया की इस नेक और महान कार्य में सम्पूर्ण राम परिवार की तरफ से ब्लड डोनेट किया जायेगा ! साथ ही साथ राम , लक्ष्मण और सीता अपनी बेष भूषा में पहुंच कर रक्तदान करेंगे ! रक्तदान सबसे बड़ा दान है और सबसे बड़े सौभाग्य की बात यह है कि यह रक्तदान शहीदों की याद में हो रहा है। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि शिविर में रक्तदान कर पुण्य प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment