Tuesday 2 January 2024

नव वर्ष को लेकर सेक्टर 45 में कड़ाह प्रसाद का लगाया लंगर

By 121 News
Chandigarh, Dec.02, 2023:- न्यू एकता मार्केट शॉपकीपर एसोसिएशन तथा एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था सेक्टर 45 चंडीगढ़ ने आज यहां सर्कुलर रोड राजेंद्र पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर एसीओ 74- 75 बुडैल के सामने विशाल भंडारे  का आयोजन किया गया। मार्किट के प्रधान भारत भूषण कपिला जी समस्त मानव जाति को नव वर्ष की शुभ  कामनाएं दी तथा सभी देशवासियों के लिए अच्छे कार्य करने को प्रेरित किया। भंडारे में  साधुराम , भूपेंद्र शर्मा, जोगिंदर, अनिरुध, हनी, अशोक, रजनीश, कृपाल सिंह,सुरेश,  सत्य प्रकाश, राकेश, रामनिवास और सुरेंद्र ने इस लंगर सेवा में कड़ाह प्रसाद बांटा और लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment