Wednesday 13 December 2023

सतलुज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय एनुअल डे का आगाज़

By 121 News
Panchkula, Dec.13,2023:- सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4, पंचकुला के विद्यार्थी ने स्कूल परिसर में एनुअल डे समारोह पर अपना शानदार प्रदर्शन किया। इस साल 'सतलुज प्राइड 2023' का विषय 'अतुलनीय भारत: भारत की कहानी का अनावरण' है, जो बुधवार और वीरवार दो दिन, तीन स्थानों पर आयोजित समारोहों के दौरान देश की विभिन्न परंपराओं को प्रदर्शित करेगा और प्राचीन काल से आधुनिक काल तक हमारे महान राष्ट्र के इतिहास का पता लगाएगा।

सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर रीकृत सेराय ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास कलरफुल आइटम्स की एक जीवंत श्रृंखला है, जो इस कार्यक्रम को देखने वाले माता-पिता की आंखों के लिए एक सुखद अनुभव रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के एचपीएचसी  के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा डीजीपी डॉ. आरसी मिश्रा, (आईपीएस) थे। ग्रेड 9 के विद्यार्थियों ने 'द कैडेंस इंडिया - ए जेस्टी पास्ट एंड ए एफरवेसेंट प्रेजेंट' प्रस्तुत किया जबकि दूसरा प्रदर्शन (ट्रांसेंडेंस) ग्रेड 11 द्वारा किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक के डायरेक्टर बलदेव सेतिया थे।

रीकृत सेराय बताया कि 14 तारीख (वीरवार) को दो स्लॉट (सुबह 9:45 से दोपहर 12 और दोपहर 2 से 4 बजे) आयोजित किये जाएंगे। पहले स्लॉट में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग, हरियाणा के कमिश्नर व सेक्रेटरी अमनीत पी. कुमार शिरकत करेंगे।

मैनजमेंट मेंबर्स जिनमें कृत सेराई (को-चेयरमैन, सतलुज ग्रुप ऑफ स्कूल्स), को-प्रिंसिपल मधुरिमा सेराई और राधिका पणिक्कर सेराय ने छात्रों को उनकी पूरे साल कीउल्लेखनीय उपलब्धियों और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment