Thursday, 7 December 2023

नया सवेरा ने बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन बांटे एवं पॉस्को एक्ट की जानकारी देकर किया जागरूक

By 121 News
Chandigarh, Dec.07, 2023:- संस्था नया सवेरा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष नजमा खान के नेतृत्व में धनास के स्कूल कि छात्रों को सेनेटरी नैपकिन एवं महावारी एहतियात संबंधी कॉमिक बुक तथा उन्हें पोक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉक्टर चारू एवं पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की अधिवक्ता काजल वर्मा, स्कूल अध्यापिका लखविंदर कौर, संस्था सदस्य कमलेश एवं रुबीना उपस्थिति रही! 
                  नजमा ने बताया कि छोटी बच्चियों को शुरू होने वाली माहवारी में क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए इसके लिए संस्था निरंतर कार्य कर रही है डॉक्टर चारू ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार्मोन बदलते समय क्या-क्या कठिनाई आती है और उसका किस प्रकार से उपचार करना है वही अधिवक्ता काजल वर्मा ने बच्चियों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम (पोक्सो एक्ट)की विस्तृत जानकारी दी! गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी बताया!पास्को एक्ट का उद्देश्य बच्चों को हो रहे यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के मामले में कठोर दंड का प्रावधान है बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि अगर आपके साथ कुछ ऐसा घटित होने की आशंका हो तो तुरंत अपनी मां तथा स्कूल की टीचर से बात करें  यह चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी दें!

No comments:

Post a Comment