Saturday 18 November 2023

छठ पूजा की बेला पर फाउंडेशन ने आयोजित किया भंडारा

By 121 News
Panchkula, Nov.18, 2023:- छठ पूजा की बेला पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 87वां भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि छठ पूजा में सूर्य भगवान व षष्ठी माता की पूजा अर्चना की जाती है और यह चार दिन का पर्व होता है। उन्होंने बताया कि इसमें  अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। इससे घर में सुख शांति में वृद्धि होती है साथ ही कष्ट दूर होते हैं, वैसे भी हर पर्व व त्योहार भगवान से जुड़ा होता  है और  किसी ख़ास अवसर पर अन्नदान का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है।

अमिताभ ने कहा कि हर व्यक्ति को अन्नदान करने के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि इंसान में मानवता गुण तब विकसित होता है जब वे मानव कल्याण से जुड़े कार्यों में भाग लेने लगता है। अमिताभ ने छठ पूजा के अवसर पर सभी शहरवासियों को बधाई भी दी।

इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment