By 121 News
Chandigarh, Nov.17, 2023:- भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने चंडीगढ़ में नगर निगम द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किए गए दो कर्मचारियों की बहाली के आदेश रद्द करके उन्हें दोबारा निलंबित किए जाने के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचारी कर्मचारियों के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत न काबिले बर्दाश्त है । भ्रष्टाचार किसी भी हाल में मंजूर नहीं हो सकता।
आज यहां जारी एक बयान में जतिंदर मल्होत्रा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मेयर अनूप गुप्ता से बात की तथा मेयर के प्रयासों से इस फैसले पर पुनर्विचार करने के बाद उक्त कर्मचारीयो की बहाली के आदेश रद्द करके उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि अगस्त माह में नगर निगम के एम.ओ.एच. विभाग के कर्मचारियों चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर चंद्र मोहन व हेल्थ इंस्पेक्टर संदीप कुमार को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था जिस पर इनको निलंबित कर दिया गया था लेकिन उन पर लगे आरोपों की पूरी जांच किए बिना और निर्दोष साबित होने से पहले ही उनको बहाल कर दिया गया, जिससे मेयर अनूप गुप्ता, बीजेपी पार्टी के सभी पार्षद व कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जताई थी । प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा में भी संज्ञान लिया व मेयर अनूप गुप्ता से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा जिसके फल स्वरुप नगर निगम अधिकारियों को अपना फैसला वापस लेना पड़ा तथा इन आरोपियों को दोबारा निलंबित कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment