By 121 News
Chandigarh, Nov.11,2023:-श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने नरक चतुर्दशी जिसे छोटी दीवाली के नाम से भी जाना जाता है, के उपलक्ष्य पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 85 वें भंडारे का आयोजन किया। भंडारे का संचालन समाजसेवी व श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के संचालक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत ,गणेश, राजू, अमर, सुनील, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे, जिन्होंने भंडारे में बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने नरक चतुर्दशी पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि यह पर्व भगवान को समर्पित है। इस दिन भगवान की विभिन्न लीलाओं से पृथ्वी पर मानवता का कल्याण हुआ। यह धार्मिक दिन होता है इसलिए इस दिन अन्य पुण्य कार्यों के अलावा अन्न दान भी करना चाहिए जिससे हमारे दुख कम होते हैं और मानवता का भी भला होता है। उन्होंने शहरवासियों को इस दिन व दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली को दान व भक्ति भाव से मनाए।
No comments:
Post a Comment