Wednesday 15 November 2023

चंडीगढ दिगम्बर जैन मंदिर में आए 74 फुट के पद्मासन मुद्रा में भगवान

By 121 News
Chandigarh, Nov.15, 2023:- दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य श्री सुबलसागर जी महाराज के मंगल प्रेरणा सानिध्य में होने जा रहे भव्य श्री मद आदिनाथ पंचकल्याण महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ जिसमें पाषाण से भगवान बनाने का काम इस महोत्सव में सम्पन्न होगा ।
74 फुट के पद्मासन मुद्रा में भगवान जो ध्यान मंदिर में विराजमान होंगे। वे भगवान आज बड़ी ही धूमधाम से मकराना (जयपुर) से चंडीगढ दिगम्बर जैन मंदिर में आज दोपहर में आऐ । जैन समाज के लोगों के द्वारा  और समस्त कमेटी के सदस्यों ने  बड़ी ही धूमधाम से  भगवान की आगवानी की पर  प्रसन्नता जाहिर की।
बड़े ही पुण्यशाली है वे लोग जिन्होंने बनने वाले भगवान को आज अपनी हाथों में लिया। पंच कल्याणक महोत्सव में पूज्य आचार्य श्री के कर कमलों द्वारा इन बनने वाले भगवान को सूरि मंत्र प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । जिन्हें हम नमस्कार कर उनकी पूजा पाठ करके असीम पुण्य के भागीदार बनते है। इस प्रतिष्ठा में भाग लेने वाले  लोग सौभाग्य शाली ही नहीं, परम, सौभाग्य शाली होते है जो सब क्रिया कल्प करते  है और उस दृश्य को देखते है।
इस पंच कल्याण महोत्सव में भव्य जैनेश्वरी दीक्षाएं भी होने जा रही है जो संसार से भव्यभीत होकर उसे छोड़ते हुए वैराग्य मार्ग पर आगे बढ़ते हैं और पिच्छी परिवर्तन महोत्सव भी सम्पन्न होगा। इसके साथ ही साथ भव्य विद्वत गोष्ठी भी सम्पन्न होगी। 'देश- विदेश से विद्वान् गण आकर आत्मानुशासन नामक ग्रंथ जो कि पूज्य गुणभद स्वामी जी महाराज के द्वारा लिखित है उस ग्रन्थ पर पूज्य आचर्य श्री महाराज ने आत्मबोधिनी नाम की टीका लिखी है उस पर विद्वानों के द्वारा हमें ज्ञान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ज्ञान के माध्यम से ही हम अपने गुण दोषों को जानकर दोषों को नष्ट गुणों को प्राप्त कल्याण कर सकते है।
यह जानकारी संघस्थ बाल ब्र. गुंजा दीदी एवं धर्म बहादुर जैन ने दी।

No comments:

Post a Comment