इस वर्ष, नवरात्रि की सजावट पवित्र ज्योतिर्लिंगों पर आधारित है जो भगवान शिव शंकर के आध्यात्मिक सार को दर्शाते हैं। कल्याणरमन परिवार ने 'बोम्मई कोलू' यानी विशेष गुड़ियों को सजाने की परंपरा भी कायम रखी। बोम्मई या गुड़ियों को एक निश्चित क्रम में रखा जाता है, जो दैनंदिन दृश्यों को दर्शाते हैं। यह देवी सरस्वती, पार्वती और लक्ष्मी के दिव्य रूपों के माध्यम से भौतिक स्तर से उन्नत आध्यात्मिकता तक के विकास का प्रतीक है। कल्याणरमन परिवार ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें कोलू प्रदर्शनी के पीछे के विचार और कहानी के बारे में बताया।
कल्याण ज्वैलर्स की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ के साथ अन्य बॉलीवुड हस्तियों सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, जान्हवी कपूर, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कृति सनन, कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर रश्मिका मंदाना और कई अन्य सितारों ने विशेष पूजा का आनंद लिया। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन भी कल्याणरमन परिवार के साथ नवरात्रि उत्सव में शामिल हुए। इस मौके पर मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा के निर्देशक और अभिनेता मौजूद थे।
इस निजी समारोह में टोविनो थॉमस, वरलक्ष्मी, सानिया अय्यप्पन, विक्रम प्रभु, नागा चैतन्य, रेजिना कैसेंड्रा, नीरज माधव, नाइल उषा, श्रुति रामचंद्रन, कल्याणी प्रियदर्शन, निर्देशक सत्यन अथिक्कड़, संगीत निर्देशक औसेप्पाचन, मेनका और सुरेश कुमार ने भाग लिया।
कल्याण ज्वैलर्स के क्षेत्रीय ब्रांड एंबेसडर प्रभु गणेशन (तमिलनाडु), अक्किनेनी नागार्जुन (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), किंजल राजप्रिया (गुजरात) और वामिका गब्बी (पंजाब) ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
No comments:
Post a Comment