By 121 News
Chandigarh, Oct.07, 2023:- एन आर आई (कनाडा निवासी) ने पंजाब के एम एल ए के भाई द्वारा उनकी प्रॉपर्टी के जाली कागजात तैयार करवा कर उसपर कब्ज़ा किये जाने के आरोप लगाए हैं। इस प्रॉपर्टी को कब्जाने में उसे अपने एम एल ए का पूरा सहयोग व समर्थन मिल रहा है। पीड़ित का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री, डी जी पी और एन आर आई विंग सहित आलाधिकारियों को शिकायत दिए जाने के बाबजूद भी कोई कार्रवाई नही हुई है, उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नही हो रही है। वो एक विभाग से दूसरे विभाग धक्के खा कहा थक चुके हैं।
कनाडा में बस चुके मूलतः नवांशहर निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि वर्ष 2004 में वो यू के चले गए थे और उसके बाद वर्ष 2018 में वो कनाडा जाकर बस गए । उन्होंने बताया कि उनकी 125 गज की एक प्रॉपर्टी लुधियाना में है, यहां उन्होंने अपने एक रिश्तेदार जितेंद्र सिंह को बतौर केअर टेकर वहां पर रखा हुआ था। प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस के लिए वो केअर टेकर रिश्तेदार को कुछ पैसे भेजते रहते थे। उस रिश्तेदार ने आम आदमी पार्टी के एक एम एल ए के भाई के साथ मिल कर उनकी इस 125 गज प्रॉपर्टी के जाली कागजात तैयार कर उस पर कब्जा कर लिया। इस बारे में जब उन्हें पता चला तो वो इंडिया वापिस आए और वहां जाकर देखा तो पता चला कि कुलविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने अपने एम एल ए भाई के सहयोग से उनकी प्रॉपर्टी को कब्ज़ा लिया है। जसविंदर सिंह ने बताया कि जब वो कुलविंदर सिंह से मिलने उसके आफिस गए तो उसने पहले तो टालमटोल करते हुए कहा कि उन्हें प्रॉपर्टी वापिस कर दी जाएगी। लेकिन बार बार मिन्नते करने के बाबजूद भी प्रॉपर्टी पर उन्होंने कब्ज़ा नही छोड़ा, बल्कि उल्टा उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी कि तुमसे जो बनता है कर लो। अब यह प्रॉपर्टी तुम्हे नही मिलेगी। जसविंदर सिंह ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री , डी जी पी सहित एन आर आई विंग को दी। लेकिन बार बार रिक्वेस्ट करने पर भी कोई एक्शन नही लिया गया। अलबत्ता उन्हें कभी डी सी, कभी ए डी सी और कभी कहीं कभी कहीं भेज दिया जाता है। एक अप्रवासी के साथ ऐसा सलूक क्यों। जब सरकारों को निवेश चाहिए होता है, तो बड़े बड़े दावे किए जाते हैं कि अप्रवासियों को सरकार की तरफ से यह लाभ होगा, या फलां सहयोग मिलेगा। वहीं जब यही अप्रवासी अपनी किसी शिकायत को लेकर सरकार के इन मंत्रियों और आलाधिकारियों के पास जाते हैं तो दर दर भटकने के लिए मजबूर कर देते हैं। जसविंदर सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि उनकी प्रॉपर्टी उन्हें वापिस दिलवाई जाए और आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत कार्रवाई की जाए। बल्कि इन्हें सहयोग करने वाले मंत्रियों और अधिकारियों पर भी उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं कुलविंदर सिंह से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार और बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी उनके ही नाम पर ही है, जसविंदर सिंह के कागज असल नही है। अगर उनके कागजात असली हैं तो वो प्रूव करें।
No comments:
Post a Comment