Saturday 21 October 2023

डाउन सिंड्रोम बच्चों ने डबल डेकर बस में सफर करते हुए किया एंजॉय

By 121 News
Chandigarh, Oct.21, 2023:-डाउन सिन्ड्रोम जागरूकता माह को देखते हुए चंडीगढ़ डाउन सिंड्रोम सोसाइटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के आपसी सहयोग से डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों के लिए आज शनिवार को मौज मस्ती के पल अरेंज किए गए। डाउन सिंड्रोम बच्चों को हॉप ऑन हॉप ऑफ डबल डेकर बस में घुमाया फिराया गया। उन्हें चंडीगढ़ के खूबसूरत और विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर ले जाया गया और उनकी विशेषता से अवगत करवाया गया। डबल डेकर बस की सवारी के दौरान इन बच्चों के चेहरे पर खुशी का एहसास देखते ही बनता था। इन बच्चों ने बस की छत पर खुली हवा में इन पलों को जीते हुए खूब मस्ती की। इस अवसर पर गुरजीत कौर, मनिंदर कौर और रविन्द्र सिंह बिल्ला सहित अन्य भी मौजूद थे।
डाउन सिन्ड्रोम जागरूकता माह के अंतर्गत सीडीएसएस के तत्वावधान में चंडीगढ़ में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। ये डाउन सिंड्रोम वाले बच्चों को समाज में समान स्तर पर लाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। समावेशन को बढ़ावा देने और समाज को यह एहसास कराने के लिए कि वे हमारे समाज का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, ऐसे कार्यक्रम  डाउन सिंड्रोम सोसाइटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किए जाते हैं। 

 सीडीएसएस की पैट्रन डॉ. गुरजीत कौर ने सभी से आग्रह किया कि वे सभी डाउन सिन्ड्रोम बच्चों के उत्थान के लिए यथासंभव सहायता दें।  यह डाउन सिंड्रोम बच्चे दुनिया के सबसे खुश और प्रसन्न प्राणी हैं।

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने बताया कि डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों को बेहतर देखभाल और प्रशिक्षण दिया जाये तो ऐसे बच्चे भी सामान्य जीवन जी सकते हैं।डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक स्थिति है, लेकिन अगर समाज उनके प्रति अपना प्यार और सहयोग प्रदान किया जाए तो ये बच्चे चमत्कार कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment