Monday 2 October 2023

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित द्वितीय बैडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न

By 121 News
Chandigarh, Oct.02, 2023:- हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित द्वितीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन समारोह में आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी छोटू राम शर्मा ने सभी प्रकार की कैटेगरी के विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं इनाम  देकर सम्मानित किया। संस्था के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, सचिव भागीरथ शर्मा एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट की कन्वीनर संजीव शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। 
जीते और रनर अप रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :
मेन सिंगल 65 प्लस में किशोर खंडपाल जीते और जगदीश लाल रनरअप रहे। मेन 55 प्लस में विक्रम भसीन जीते तथा जितेन्द्र बिस्ट रनरअप रहे। मेन डबल 80 प्लस में हारून रशीद और रजनीश भटीटा ने बाजी मारी राजपाल सिंह और सुमित रनरअप रहे। में डबल 90 प्लस में अमितोज कालरा और विजेंद्र कुमार ने बाजी मारी तथा पुष्पेंद्र और विक्रम रनरअप रहे। वूमेन डबल 70 प्लस में मोनिका ढिल्लों और उर्वशी थापा जीती तथा बिन्नी बंसल और गुंजन चौधरी रनरअप रही। मेन डबल 110 प्लस में उमेश और विकास जीते तथा महेश कंडवाल और राजीव वर्मा रनरअप रहे। एक्स डी 110 प्लस में विक्रम भसीन और अमृत वर्षा जीते तथा ज्ञानेश और सुजाता रनरअप रही। मैन सिंगल 35 प्लस में सौरभ ने बाजी मारी तथा गौरव रनरअप रहे। मैन डबल 120 प्लस में महेश कंडवाल और एस एस पुंडीर जीते तथा अनिल कुमार सोढ़ी और डॉक्टर सुखविंदर  रनरअप रहे।
सिंगल 50 प्लस में एचडी हसन हसन जीते तथा संतोष सिंह रनरअप रहे । मेन सिंगल 60 प्लस में रमेश शर्मा जीते तथा किरण रनरअप रहे, वूमेन सिंगल 35 प्लस में मोनिका ने बाजी मारी तथा बिन्नी बंसल रनरअप रही, मेन डबल 70 प्लस में गौरव और सौरव कपूर ने बाजी मारी आकाश सेठी और पंकज नथनी रनरअप रहे। वुमन 55 प्लस में अमृत बेरछा कोली जीती तथा लता एंटोनी रनरअप रही। मैन सिंगल 45 में बिन्नी ठाकुर जीते और राजन हरीश रनरअप रहे। मेन सिंगल 40 प्लस में सिमर सिम सिमरदीप सिंह जीते और मुकेश कुमार रनरअप रहे।

No comments:

Post a Comment