Sunday, 15 October 2023

सेक्टर 45 में हो रही चोरियों को लेकर निवासियों ने सेक्टर 34 थाना प्रभारी के साथ की मीटिंग

By 121 News
Chandigarh, Oct.15,2023:-
चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में हो रही चोरियों को लेकर यहां के निवासियों ने सेक्टर 34 थाना प्रभारी के साथ मीटिंग की और इलाके में लगातार हो रही चोरियों को लेकर सख्त सुरक्षा कदम उठाने की मांग की। चंडीगढ़ के सेक्टर 45 ऐ की सुपर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से थानां प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव सिंह के साथ सेक्टर के पार्क में आयोजित की गई मीटिंग में इलाके में हो रही चोरियों को लेकर मुद्दा उठाया। एसोसिएशन के प्रधान संजीव बंसल ने बताया कि पुरे सेक्टर में पिछले लम्हे समें से चोरियों का सिलसियल लगातार जारी है। शातिर चोर वाहनों के साथ साथ वाहनों की बैटरी, गटरों के लोहे के ढ़कन और अन्य समान की साथ साथ घरों की छतों पर लगी टंकियों में से पित्तल के वाल्व तक चोरी कर रहे है। उन्होंने बताया कि एक एक साथ कईं कईं घरों की टंकियों से वाल्व चुराने की कईं वारदातें हो चुकी है। सेक्टर वासी चोरियों के डर से अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कईं बारी इलाका पुलिस को शिकायत की जा चुकी है लेकिन क्षेत्र चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। उन्होंने बताया के पुलिस को दी गई चोरी की सीसीटीवी रिकार्डिंग के आधार पर करवाई भी की गई लेकिन उसके बाद भी चोरी की वारदातें खत्म नहीं हुई। मीटिंग के दौरान सेक्टर वासियों ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव बंसल ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने उनकी समस्या का शीध्र ही ठोस हल निकलने का भरोसा दिया और कहा कि चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। मीटिंग के दौरान सुपर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएश के महासचिव अरविन्द बडोनी, उपाध्यक्ष एम एल कालरा, एस पी बंसल और सेक्टर निवासी निवासी एम आर सैनी, सोहन लाल, कर्नल सी एस धूमी, अनिल डेवेट, सोनू, बीएल शर्मा, विजय रत्रेजा, सुमन शर्मा,  कांता बिंदल और ममता शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। 
 सेक्टर 34 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने बताया कि इलाके में चोरियों को लेकर पेट्रोलिंग बड़ा दी गई है और चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पेनी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में पेट्रोलिंग के लिए दो मोटरसाइकलों की टीम पक्के तौर पर लगा दी गई है जो सुबह और शाम, विशेष तौर पर रत को पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदातों को लेकर की गई करवाई में शातिर चोरों को गिरफ्तार भी किया है और उनसे चोरी का सामान रिकवर भी किया गया है। इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने बताया कि उनकी ओर से अपने एरिया में नागरिक सुरक्षा को लेकर सख्त प्रभंद किये गए है। उन्होंने बताया कि आने त्योहारी सीजन को लेकर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है और शातिर लोगों व समाज विरोधी शरारती अनसरों पर पेनी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अमन शांति और चोरी सहित अन्य वारदातें करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

No comments:

Post a Comment