By 121 News
Chandigarh, Sept.03,2023:- जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रथयात्रा आयोजन समिति, यादव महासंघ (रजि) चंडीगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान के नगर भ्रमण और उनके दर्शनार्थ, "सातवीं रथयात्रा" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के सुंदर विग्रहों के दर्शन करने के लिए चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के अलावा अन्य जिलों से भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
इस धार्मिक उत्सव में अन्य मत-मतांतर और धर्मों का अनूठा मेल-मिलाप भी देखने को मिला, यहाँ पर दूसरे धर्म और मत के लोंगों ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया एवं बढ़- चढ़ कर हिस्सा भी लिया ।
रथयात्रा रामलीला मैदान, सेक्टर 56 से शुरू होकर सेक्टर 39, 39 वेस्ट, मलोया कॉलोनी होते हुए प्राचीन शिव मन्दिर, नई मलोया कॉलोनी में समाप्त हुई। रथयात्रा के दौरान भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन किया और भगवान श्री कृष्ण के भजन गाए। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने रथयात्रा का स्वागत किया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया। रथयात्रा के समापन पर भगवान की आरती और महाप्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर यादव महासंघ के अध्यक्ष भोला राय ने संस्था के सभी पदाधिकारियों सदस्यों, सहयोगी संस्थाओं सहित उपस्थित भक्तसमूह का धन्यवाद किया।
भोला राय ने बताया कि इस रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह रथयात्रा हर वर्ष आयोजित की जाती है और इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।
No comments:
Post a Comment