Friday, 15 September 2023

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 ने बाल कलाकारों को किया सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Sept.15, 2023:-
श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी और नंद उत्स्व को लेकर भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सबंधित लीलाओं को लेकर पेश किये गए प्रोग्राम के दौरान शानदार प्रस्तुति देने वाले बाल कलाकारों को शुक्रवार को मंदिर परिसर में किये गए प्रोग्राम के दौरान सम्मानित किया गया। इस मौके पर रयात एंड बाहरा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति परविंदर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और इन बच्चों समेत उन्हें इस प्रोग्राम को लेकर तैयारी करवाने वाली टीचर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पेश की गई शानदार प्रस्तुतिओं की सराहना की। मंदिर सभा के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर सेक्टर 46 में 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 7 सितंबर को नंद उत्स्व मनाया गया था। दो दिनों के इस महोत्स्व के दौरान विभिन्न सेक्टरों के 66 बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सबंधित पेश की गई रासलीला में शानदार प्रस्तुति दी थी और बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने आगे बताया कि दो दिन के इस महोत्स्व के दूसरे दिन 7 सितंबर को मंदिर परिसर में नंद उत्सव भी मनाया गया। इस मौके पर भी बच्चों ने अपना प्रोग्राम पेश किया। उन्होंने इन बच्चों की ओर से पेश किये गए प्रोग्राम की तैयारी को लेकर टीचर खुशी, शिवाली का धन्यवाद किया। जतिंदर भाटिया ने बताया कि उनकी सभा की ओर से पिछले कई सालों से आयोजित किये जा रहे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों की ओर से पेश किये जाने वाले प्रोग्राम का मुख्य मसकद आज की युवा पीढ़ी को अपनी सदियों पुरानी सनातन धर्म की संस्कृति से जोड़े रखने के लिए प्रेरित करना है। आज बच्चों को सम्मानित करने के लिए किये गए इस प्रोग्राम के मौके पर मंदिर सभा के सचिव सुशील सोवत, राकेश जोशी, डीडी शर्मा, केएल त्रिखा, अशोक भगत, ओपी सचदेवा, राकेश सेठी और नरिंदर भाटिया भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment