Thursday 14 September 2023

गूजर समाज कल्याण परिषद् (रजि0) ने आयोजित किया रक्तदान शिविर: 100 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित

By 121 News
Chandigarh, Sept.14, 2023:-गूजर समाज कल्याण परिषद् (रजि0) स्व० सरदार अमरीक सिंह स्मृति में वीरवार 14 सितंबर, 2023 को सेक्टर 28 स्थित गुज्जर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुए। शिविर के दौरान रक्तदानियों को गुज्जर भवन चंडीगढ़ द्वारा सुन्दर उपहार भेंट स्वरूप दिए गए। 

रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए ए जी पी टेक सिंह और जनरल सेक्रेटरी नरिंदर मिल्लू ने बताया कि गूजर समाज कल्याण परिषद् (रजि0) की ओर से  स्व० सरदार अमरीक सिंह स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है। रक्तदान शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर में रक्त की कमी को न केवल पूरा करना है, बल्कि लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना है।

No comments:

Post a Comment