Tuesday, 22 August 2023

नगर निगम और सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने सेक्टर 42 में लगाया गया विशाल मेगा कैंप:पेंशन स्कीम, विडो स्कीम, विकलांग स्कीम, बुढ़ापा स्कीम के बारे में लोगों को दी गई जानकारी

By 121 News
Chandigarh, Aug.22, 2023:- सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की अध्यक्षता में0 मंगलवार को पेंशन स्कीम, विडो स्कीम, विकलांग स्कीम, बुढ़ापा स्कीम के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशाल मेगा कैम्प आयोजित किया गया।  इस अवसर पर डिपार्टमेंट की तरफ से प्रभजोत कौर ,जसबीर कौर, निशा , संतोष सैनी इत्यादि भी उपस्थित थे।
 
निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के सहयोग से आज वार्डवासियों की सुविधा हेतु एक कैम्प आयोजित किया गया था। जिसमे पेंशन स्कीम, विडो स्कीम, विकलांग स्कीम और बुढ़ापा स्कीम से संबंधित जानकारी दी गई।  इसके साथ ही नई वोट बनाने के लिए वार्ड के सभी बूथ के  बी एल ओ अफसर वोट बनाने के लिए उपस्थित रहे। नए राशन कार्ड बनाने के लिए  फूड इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ,संजीव कुमार  उपस्थित थे, ताकि बी पी एल में जिन लोगों के राशन कार्ड नही बने, उनके राशन कार्ड बन सकें। नगर निगम की और से गीरू मैडम जी की स्वयं मददगार ग्रुप जिसे सेल्फ हेल्प ग्रुप कहा जाता हैं उसकी जानकारी  दी गई जिसमें 10 लेडीज का एक ग्रुप बनता है जिसमें सरकार की तरफ से 10000 रुपए की ग्रांट दी जाती है और अगर उन्होंने कुछ सीखने की ट्रेनिंग लेनी है वह भी फ्री में दी जाती है और लोन जैसी सुविधा के बारे में भी बताया जाता है। पेंशन स्कीम, बुढ़ापा स्कीम और विडो स्कीम यहां सोशल वेलफेयर बोर्ड की तरफ से, वोटर कार्ड चीफ इलेक्शन कमिशन की तरफ से, सेल्फ हेल्प ग्रुप नगर निगम की तरफ से और राशन कार्ड फूड एंड सप्लाई की तरफ से लगाया गया था।

No comments:

Post a Comment