Thursday 13 July 2023

Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions First Match on July 14

By 121 News
Chandigarh, July 13, 2023:-शेर-ए-पंजाब टी-20 कप के लिए ट्राइडेंट स्टालियंस अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं। शुक्रवार को टीम अपने पहले मुकाबले में जेके सुपर स्ट्राइकर्स का सामना करेगी। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम को 7 बजे होने वाले मैच में कप्तान गुरकीरत मान अपनी टीम के साथ विजयी अभियान का आगाज करने उतरेंगे।
गुरकीरत चोट से वापसी कर रहे हैं और नेट्स पर उन्होंने काफी पसीना बहाया है। कप्तान की फिटनेस इसी बात से साबित होती है कि उन्होंने नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी की और अपनी गेंदबाजी को भी परखा। उप-कप्तान नेहल वडेरा भी आईपीएल की फॉर्म को जारी रखने के लिए तैयार हैं। नेहल के पास बड़ी जिम्मेदारी है और वे जरूर कप्तान का हाथ बंटाना चाहेंगे। कोचिंग स्टाफ ने टीम के साथ काफी काम किया है।
गुरकीरत-नेहल के अलावा सत्यम शर्मा, आकाशदीप संधू और गौरव चौधरी जैसे प्लेयर भी टीम को मजबूत करेंगे, जबकि सलिल अरोड़ा से भी टीम को उम्मीदें होंगी। उदय प्रताप शरण के साथ कार्तिक शर्मा, जयवीर भिंदर, मानव वशिष्ट, आर्यमान सिंह, हर्षदीप सिंह, हरदेश सिंह, गर्व कुमार और साहिल भी अच्छी लय में है। टीम को लवदीप सिंह, मनप्रीत सिंह चौहान, शिवेन रखेजा, तनरूप सैनी और अबीर कोहली भी टीम में जगह बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment