Wednesday, 5 July 2023

IFFCO Forays into Agri-Drones through “IFFCO Kisan Drone”

By 121 News
Chandigarh, July 05, 2023:-इफको ने माननीय प्रधानमंत्री के 'सहकार से समृद्धि' के ध्येय से प्रेरित होकर अपने क्रांतिकारी उत्पादों नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के आसान उपयोग हेतु स्प्रे समाधान के रूप में 2500 इफको किसान ड्रोन खरीदने के लिए एक भव्य राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। इससे 5000 ग्रामीण उद्यमियों का विकास होगा, जिनकी पहचान इफको द्वारा ड्रोन छिड़काव हेतु प्रशिक्षित करने के लिए की गई है। माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु और सतत कृषि एवं समग्र सहकारी विकास की दिशा में बड़ा कदम है।

 

तकनीकी क्षमताओं, विनिर्माण क्षमता, विनिर्माण प्रक्रिया, गुणवत्ता प्रक्रियाओं, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, बुनियादी ढांचे तक पहुंचने के लिए इफको प्रबंधन प्रतिष्ठित सलाहकार, मैसर्स ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली की सेवाएँ ले रहा है। मैसर्स ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विशिष्टताओं का मूल्यांकन किया और बताया किया कि नैनो उर्वरकों के स्प्रे हेतु इफको द्वारा खरीदे जा रहे कृषि ड्रोन की तकनीकी विशिष्टताएं उद्योग मानकों के अनुसार हैं। अनुमान है कि एक ड्रोन बैकअप के साथ प्रति दिन 20 एकड़ क्षेत्र में इफको नैनो उर्वरक, जल विलेय उर्वरक, सागरिका जैसे जैव-उत्तेजक, कृषि-रसायन आदि का छिड़काव करने में सक्षम होगा।

 

इफको नैनो उर्वरकों और संबंधित उपयोगिताओं के साथ ड्रोन को किसानों के खेत तक ले जाने के लिए एल-5 श्रेणी के 2500 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर (लोडर) भी खरीदेगा। ये थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण हितैषी हैं। यह रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करने और योजना के तहत राज्यों को अधिक सक्षम बनाकर पीएम प्रणाम योजना का भी समर्थन करेगा।

 

इसके अतिरिक्त, इस राष्ट्रव्यापी अभियान को मजबूत करने के लिए, इफको ने नैनो उर्वरकों के पर्णीय छिड़काव हेतु ट्रैक्टर माउंटेड बूम स्प्रेयर, ट्रैक्टर माउंटेड होज़ रील स्प्रेयर, गन वाले एचटीपी पावर स्प्रेयर, स्टेटिक/पोर्टेबल स्प्रेयर, नियो स्प्रेयर का भी ऑर्डर दिया है। कृषि स्प्रेयर और ड्रोन द्वारा विभिन्न फसलों पर नैनो उर्वरकों का उपयोग पर्णीय छिड़काव कर किया जाता है। ड्रोन और स्प्रेयर का उपयोग किसी भी प्रकार के छिड़काव के लिए किया जा सकता है। माननीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में, इफको ने इन स्मार्ट उच्च तकनीकी समाधानों के माध्यम से किसानों के खेतों तक नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उपलब्ध कराने की पहल की है। इफको नैनो टेक्नोलॉजी आधारित उर्वरकों, कृषि-ड्रोन के प्रचार, ग्रामीण -कॉमर्स, किसानों और खेतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने आदि सहित विभिन्न अग्रणी कृषि-प्रौद्योगिकियों को लेकर रही है या उनमें निवेश किया है। इफको का उद्देश्य सतत कृषि के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नवोन्वेषकों और प्रगतिशील ग्रामीण-उद्यमियों के साथ काम करके एक ब्रांड के रूप में आधुनिक भारतीय कृषि का ध्वजवाहक बनना है।

No comments:

Post a Comment