Monday, 3 July 2023

गुरु पूर्णिमा शुभावसर पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का किया पूजन

By 121 News
Chandigarh, July 03, 2023:-पीठ परिषद, आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी चण्डीगढ़ द्वारा सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का पूजन किया गया। गुरु पूजन में अनिल गुप्ता, नवनीत गुप्ता, विजय शर्मा, रमेश सिंगला, पूनम सिंगला, आचार्य परमानंद, डी-डी शर्मा डा अनुपम गोयल और डॉ अनुकांत गोयल परिवार सहित सम्मिलित हुए। गुरु जी की पूजा अर्चना के उपरांत गुरु प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पश्चात मंदिर के प्रांगण में भक्तों के लिए आलू, पूड़ी और हलवा लंगर का प्रसाद वितरित किया गया। 
इस मौके पर बोलते हुए डॉ अनुकांत गोयल ने बताया कि वह सौभाग्यशाली हैं कि स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी ने उन्हें अपना शिष्य बनाना स्वीकार किया। प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु जी की पूजा अर्चना करके गुरुजी के प्रति अपना सम्मान और श्रद्धा प्रकट करते हैं। शंकराचार्य जी के साथ जुड़े हुए सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर गुरुजी के प्रति अपना समर्पण प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment