Thursday, 6 July 2023

नगर निगम के टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में भाजपा और निगम अधिकारियों की मिलीभगत से गुंडागर्दी करके प्रस्ताव पास: नसीब जाखड़

By 121 News
Chandigarh, July 06, 2023:-कांग्रेस प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि चंडीगढ़ की भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर मिलकर गुंडागर्दी करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं !
नसीब जाखड़ ने कहा कि प्रिप्लान  नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी नियमों को ताक पर रख कर रविंदर टीमां को जगह अलौट कर दी जाती है। जबकि इनको पहले से ही सेक्टर 49 में जगह अलाट है और सच्चाई यह है कि दो-तीन लोग और थे जो दिव्यांग भी हैं उनका एजेंडा डेफर कर दिया गया। सच्चाई यह है रविंदर टीमा से ज्यादा पीड़ित और भी  है जो 100% विकलांग है। जिनको जगह अलॉट  करना बनता है । लेकिन भाजपा की गुंडागर्दी के सामने प्रशासन भी बोना सा नजर आता है । 
किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुंडू ने कहा कि रविंद्र टीमा  को दूसरा अड्डा इसलिए अलॉट हुआ है क्योंकि वह वार्ड 17 के भाजपा प्रभारी है और टाउन वेंडिग कमेटी के मेंबर के साथ-साथ भाजपा नेता के नजदीक है।
 कांग्रेस प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि भाजपा की इस तानाशाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिनका हक बनता है उनको उनका हक दिलाकर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment