Thursday 27 July 2023

"विधार्थी एवम शिक्षक में एक अटूट संबंध: मनीषा शर्मा"


चंडीगढ़:-भगवान ने शिक्षक के रूप में
बच्चों को खास दोस्त दिए, ताकि वे इस विश्व को समझ सके और जो वे देखे, उसकी सुंदरता को,) सही मायनो में जान सके। जीवनी की हर इक खोज में, वह बेहतर इंसान बन सके। यह कहना स्कूल टीचर मनीषा शर्मा का।

शिक्षक एवम स्टूडेंट के आपसी संबंध पर बात करते हुए मनीषा शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने शिक्षक बनाए, बच्चों को अच्छे मार्गदर्शक दिए, ताकि वे अपने विकास में विभिन्न तरीके अपनाए।
इनसे ही सीखा व सही निर्णय लिया,कैसे जिया जाए और क्या किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि गलत की जगह क्या सही है,
इसका नेतृत्व किया, ताकि वे सही नेतृत्व कर सके। साथ ही जीवन में मजबूत बनना सीखा।

जब भगवान ने शिक्षक को बनाया, ताकि बच्चे अपनी दुनिया को बनाने और दुनिया को जीने का सलीका सीख सके।  प्रभु अपनी बुद्धि व कृपा में विश्व को एक बेहतर जगह बनाने में मदद कर सके।

No comments:

Post a Comment