Wednesday, 7 June 2023

सेक्टर 11 में टाईम बैंक ऑफ़ इंडिया के चण्डीगढ़ चैप्टर के कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

By 121 News
Chandigarh, June 07,2023:- इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में प्रथम बैंक के रूप में दर्ज टाईम बैंक ऑफ़ इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक पीसी जैन व बैंक के चण्डीगढ़  चेप्टर के एडमिन इन्दर देव सिंह ने आज श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11, चण्डीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस बैंक की स्थापना अकेले रह रहे बुजुर्गों की अन्य सेवाभावी स्वस्थ वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा देखभाल करने के उद्देश्य से की गई है। टाइम बैंक की अवधारणा यूँ तो यूरोपियन देशों में काफी प्रचलित है किन्तु हमारे देश के लिए नई है। ट्रस्ट भारत में अकेले रह रहे बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को अन्य बुजुर्गों द्वारा सेवा प्रदान करेगा। आज श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 में ट्रस्ट के कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ हुआ।

उन्होंने बताया कि एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु में वृद्धि, महानगरीयकरण, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गों के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों एवं दैनंदिन कार्यों में सहायक की कमी ने विकराल रूप ले लिए है। बच्चे या तो हैं नहीं या इतनी दूर हैं कि अभिभावकों की सहायता करने में मजबूर हैं। अतः आवश्यकता आ गई है कि परिवार की इस कमी को सामाजिक ताने-बाने से पूरा किया जाए।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी रिटायर्ड या सेवारत स्वस्थ व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता पड़ने पर बुजुर्गों की देखरेख, सार संभाल करने का जज़्बा हो, जरूरत मंद बुजुर्गों को अपना समय देग । उनके द्वारा दिये गए समय को उनके व्यक्तिगत विशेष खाते मे जमा किया जाएगा जिसे वे स्वयं के लिए भविष्य में उपयोग ले सकेंगे, जिसे ऐसे ही स्वयंसेवको द्वारा प्रदान किया जाएगा। यह किसी भी प्रकार के आर्थिक लेनदेन से मुक्त होगा। अपनी विजिट के दौरान सेवा प्रदाता ऐसे एकाकी बुजुर्गों को किसी न किसी गतिविधि के माध्यम से व्यस्त रखेंगे ताकि उनका मन लगा रहे।

विशेष रुप से जयपुर से पधारे टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया के संस्थापक पीसी जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था अपनी सेवाएं बिलकुल निःशुल्क दे रही है। टाइम बैंक की सदस्यता ऑनलाइन  www.timebankofindia.com पर ली जा सकती है। टाइम बैंक पोस्टल पिन कोड एरिया के आधार पर काम करता है। पंजीकरण के बाद एरिया एडमिन द्वारा सदस्य का सत्यापन किया जाता है। सत्यापित सदस्य ही अन्य बुजुर्ग सदस्यों की सेवा का काम कर सकते है। उन्होंने आगे बताया कि बिना समय जमा किए हुए भी आप को समय मिलेगा। रोटरी क्लब एवरनेस पार्टनर है। भारत में अब तक  3500 मेंबर है 15 शहरों में चैप्टर हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के चेयरमैन अजय दत्ता और एसएस गर्ग जज के साथ श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 के प्रधान अरुणेश अग्रवाल, बी के मल्होत्रा विशेष अतिथि ब्रिगेडियर केशव चंद्रा, भूपिंदर कुमार महामंत्री,बाल कृष्ण कंसल, रमेश अग्रवाल, रमण शर्मा, रजनीश सिंगला, गुरिंदर सिंह, एडमिन मोहाली, सुशील सिंगला, हरिंदर जसवाल, अश्वनी  के साथ मंदिर कमेटी के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment