Monday 3 April 2023

खुशहाली घई को मिला सिम्मी मरवाहा पत्रकार सम्मान

By 121 News
Chandigarh, Apr, 03, 2023 :- सिम्मी मरवाहा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 20वां युवा पत्रकार सम्मान दिवस चंडीगढ़ प्रैस क्लब में आयोजित किया गया। गौर हो कि खुशहाली पंजाब के ज़िला मलेरकोटला की रहने वाली है और वर्ष 2022 में उनके द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से मास कॉम पत्राचार में टॉप किया गया है। इसके अलावा इसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुनील दत्त को आदर्श पत्रकारिता शिक्षक सम्मान भेंट किया गया।  बताने योग्य है की  इस वर्ष जून माह में  सेवा मुक्त होने जा रहे प्रोफेसर दत्त ने अपने कार्यकाल के दौरान सैकड़ों पत्रकार इस देश को दिए है। सम्मान प्रदान की रस्म प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य विनोद कोहली ने अदा की।
समारोह का खास आकर्षण चंडीगढ़ में सिम्मी मरवाहा ट्रस्ट द्वारा संचालित किया गया पहला पुआधी भाषा का काव्य दरबार रहा। 
पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री एवं पुआधी कवियत्री मोहनी तूर ने बूहा न बारी न कोई बनेरा, के दीवे जगा के वी रखागें किथ्थे, बापू मेरा डकोता, जिला ता म्हारा सब ते छोटा  गा कर पुराने पंजाब पुराने पुआध की यादों को तरो ताज़ा कर दिया। कवियत्री मंजू मल्होत्रा ने मैं स्वाभिमानी नारी हूं, जगतार सिंह जोग ने पत्रकारिता को वेदी पर सौ सौ सूर्य ढलेगें पेश की। रोमी घाड़मे वाला ने पुआदिया के क्या कहने , हरिंदर हर ने यो माहरा पुआध गा कर आए श्रोताओं को पुआधी भाषा की महानता से अवगत कराया। इस अवसर पर चंडीगढ़ पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महा सचिव नवीन शर्मा , चंडीगढ़ मंदिर कमेटी से गिरीवर शर्मा , श्रीकांत, दीपक कुमार दोनो पत्रकार , सतरंगी पींघ चैनल की संस्थापक मनदीप कौर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment