By 121 News
Chandigarh, April 21, 2023:-
चंडीगढ़ ट्राइसिटी के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी ने अपनी स्वर्गवासी पत्नी के जन्मदिवस पर मानव कल्याण के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन कर समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। समाज सेवी और उद्यमी हरी ओम वर्मा ने मोहाली सेक्टर 82 के जेएलपीएल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी ओद्योगिक इकाई 'रमानी प्रीसिशन मशीन्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया। इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन इंडस्ट्रियल बिजनस ऑनर्स एसोसिएशन सेक्टर 82 के अध्यक्ष रवीजीत सिंह ने किया जो रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 की टीम के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर रमानी इण्डस्टिरिज के समूह स्टाफ समेत सेक्टर 82 स्थित अन्य औद्योगिक इकाइयों के स्टाफ ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दोपहर तक जारी इस रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस मौके पर रमानी प्रेसीशन मशीन्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरी ओम वर्मा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी इंदु बाला का डेढ़ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। वह समाजसेवा के कार्यों में हमेशा सम्मिलित रहती थी। उन्होंने बताया कि वह और उनके दोनों बेटे माणिक वर्मा तथा राहुल वर्मा इस औद्योगिक को चलाते है।उन्होंने आगे बताया कि अपनी पत्नी के समाज सेवा की भावना को जीवंत रखते हुए वह उनके जन्म दिवस पर हर साल रक्त दान शिविर का आयोजन करते आ रहे है, जो उनकी पत्नी के लिए लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। यह उनकी याद में दूसरा रक्त दान शिविर है। रक्त दान शिविर के मौके पर इंडस्ट्रियल बिजिन्स ऑनर्स एसोसिएशन सेक्टर 82 के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। रक्त दान शिविर में रक्त दान करने वालों को सर्टिफिकेट सहित एक मोमेंटों देकर सन्मानित भी किया गया। रक्त दान शिविर के उपरांत रमानी इंडस्ट्री के समूह स्टाफ के लिए खानपान की व्यवस्था भी की गई।
No comments:
Post a Comment