Wednesday, 12 April 2023

दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी जी ट्रस्ट की तरफ से ज़रुरतमंद बच्चों को बांटे गए बैग और अन्य लेखन सामग्री

By 121 News
Mohali, Apr.12, 2023:-जंग पर जा रहे सिपाही को अगर सही हथियार ना दिए जाएं तो शायद, कहीं न कहीं जंग जितना मुश्किल हो सकता है, उसी प्रकार अगर विधार्थी को शिक्षा संस्थान में अच्छा माहौल , पढ़ने के लिए अच्छी किताबें , लिखने के लिए अच्छी कापियाँ  ना मिले तो शायद उसे अच्छे और उच्च मकाम तक पहुँचने के लिए काफी कठनाईयोँ का सामना करना पड़ सकता है I  जिसके मद्देनज़र आज , पहलक़दमी दिखाते हुए  "दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी जी" (ट्रस्ट) की तरफ से, गाँव पड़छ ज़िला मोहाली स्तिथ सरकारी प्राइमरी स्कूल में जरूरतमंद विधार्थियों को स्कूल बैग के साथ- साथ रोज़मर्रा इस्तेमाल में आने वाली लेखन सामग्री वितरित की गई I इस मौके पर दरबार के गद्दीनशीन बाबा मुन्ना शाह क़ादरी ने कहा कि दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी जी" ट्रस्ट हमेशा से ही समाज भलाई के कार्य करता रहा है और आने वाले समय में भी करता रहेगा I  उन्होने  बताया कि गाँव सीओंक स्तिथ हमारे इस पाक पवित्र दरबार में जो भी जरूरतमंद आता है , ट्रस्ट की प्राथमिकता रहती है की , उस जरूरतमंद की जितनी  बन सके उतनी मदद की जाए  I आज चाहे थोड़ा ही सही ट्रस्ट की तऱफ से जो भी बन पाया वो हमने इन बच्चों के लिए  किया , और  इस छोटे से उपहार को पाने बाद बच्चों  के चेहरों  पर जो ख़ुशी देखने को मिली वो हमारे लिए सबसे बड़ी बात है I इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य  अनुराधा और स्कूल की  अन्य  शिक्षकों और कर्मचारियों ने ट्रस्ट की  इस पहलक़दमी के लिए गद्दीनशीन बाबा मुन्ना शाह क़ादरी का धन्यवाद किया I

No comments:

Post a Comment