Sunday 23 April 2023

अक्षय तृतीया के मौके पर 56वां भंडारा संपन्न

By 121 News
Chandigarh, Apr.23, 2023:-  श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन द्वारा सूरत, गुजरात के एक दंपत्ति, अमरनाथ बंका और प्रतिमा बंका के सहयोग से, अक्षय तृतीया के अवसर पर 56वें भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की वैन ने मेडिटच वैलनेस, प्लॉट नंबर 357ए, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1, पंचकूला, पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया।

बंका दंपत्ति ने श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के सेवादारों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर भोजन वितरण के कार्य में हाथ बंटाया। अमरनाथ बंका ने इस अवसर पर कहा कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ एवं धार्मिक कार्यों का अच्छा परिणाम मिलता है।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के संचालक एवं जाने-माने समाज सेवक अमिताभ रूंगटा की मौजूदगी में भंडारे का शुभ कार्य संपन्न हुआ। रूंगटा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि वृषभ में होते हैं, इसलिए दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है। माना जाता है कि इस तिथि को किए हुए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता है।

No comments:

Post a Comment