By 121 News
Chandigarh, Mar.20, 2023:-राठ त्रिपट्टी विकास समिति चंडीगढ़ की ओर से माता की चौकी का आयोजन गढ़वाल भवन सेक्टर- 29 के प्रांगण में किया गया। उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध भजन गायिका हेमा नेगी करासी एक से एक भजन सुनने को मिले। जिसमे की जाग नंदा पानी का पैडवालों जाग नंदा हों का हिवालों, जय हो माता जय हो चंडिका जय हो भवानी, कौरवों और पांडवों पर आधारित लोकगीत गिर गेंदुवा से आये हुए सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। हेमा नेगी करासी ने कहा कि चंडीगढ़ में उत्तराखड के रहने वाले प्रवासी लोगों का प्यार सम्मान, सहयोग से ऐसा लगता है की में उत्तराखंड में ही हूँ में सभी को दिल की गहराईयों से धन्यवाद करती हूँ ।
इस शुभ अवसर पर राठ त्रिपट्टी विकास समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह रावत ने बताया कि माता की पूजा के उपरांत ज्योति प्रज्ज्वलित की गई।
कार्यक्रम के दौरान महासचिव आनंद सिंह राणा, सांस्कृतिक सचिव राजे सिंह रावत, कोषाध्यक्ष दलबीर सिंह रावत, प्रधान गजे सिंह असवाल तथा समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment