By 121 News
Chandigarh, Mar.09, 2023:- भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत ने "इंटरनेशनल वुमन डे" के उपलक्ष में "एक शाम वरिष्ठ महिलाओं के नाम" रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर 5 विशिष्ट सीनियर सिटीजन महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। जबकि श्रीमती प्रिया टंडन ने विशिष्टअतिथि के रूप मे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!
अजय दत्ता,भारत विकास परिषद के नैशनल चेयरमैन ट्रस्ट एंड प्रॉपर्टी, के एल चौहान- रीजन सेवा प्रमुख, राकेश सहगल- स्टेट प्रेसिडेंट, एच सी कुमार-स्टेट ट्रेजरर , गीता टंडन-स्टेट कोऑर्डिनेटर, टी आर वधवा और निर्मल अग्रवाल- वाइस प्रेसिडेंट, पी के शर्मा- स्टेट संगठन मंत्री,मीना राणा- स्टेट महिला प्रमुख,जसपिंदर सूरी- स्टेट संस्कार प्रमुख , अन्य प्रांतीय अधिकारी,जोन महिला प्रमुख,सभी ब्रांचों की महिला प्रमुख , सहित लगभग 300 महिलाएं और 50 पुरुष उपस्थित थे। ईस्ट 1 ब्रांच की महिला प्रमुख सुमिता कोहली ने कल्चरल प्रोग्राम के प्रतिभागियों के लिए सभी गिफ्ट अपनी ओर से दिए!
सुमिता कोहली ने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही है। बच्चों और बी वी पी की सदस्य महिला कलाकारों ने विभिन्न कलाओ द्वारा मनोरंजक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। जिसमें से नृत्य, कविताएं, नाटक ओर स्किट्स प्रमुख थे।
पूर्व मेयर आशा जसवाल ने कहा कि आज महिला शिक्षा, खेल, राजनीति और अन्य कई क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं। सोसाइटी उनके योगदान को भुला नही सकती। समाजसेवा करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाएं देने वाली 05 महिलाओं को सम्मानित किया गया है।
No comments:
Post a Comment