By 121 News
Chandigarh, Jan.06, 2023:-चंडीगढ़ में बढ़ते ठंड के प्रकोप के मद्देनजर गांधी स्मारक निधि चंडीगढ़ ने आज गांधी स्मारक भवन सैक्टर -16 में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी स्मारक निधि चंडीगढ़ के सचिव एवं ट्रस्टी देवराज त्यागी ने की। इस मौके पर ट्रस्टी मंडल के अन्य सदस्यों के अलावा गांधी स्मारक निधि चंडीगढ़ के समूचे स्टाफ ने भाग लिया।
कंबल वितरण समारोह में 125 जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कंबल वितरित किये गये। इस मौके पर ट्राइसिटी पर आये एक व्यक्ति को खास तौर पर दो कंबलों से मदद मुहैया करवाई गई। इस मौके पर देवराज त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि वे आने वाले समय में हर साल जरूरतमंद व्यक्तियों को इस प्रकार की मदद मुहैया करवाते रहेंगे क्योंकि यही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की शिक्षाओं का सार है जिन्हें हम सब को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में जब से नया वर्ष शुरु हुआ है ठंड के बढने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा ठंड की मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ती हैं। ऐसे में इस तरह की पहल समाज के लिए प्ररेणादायक साबित होगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव देवराज त्यागी के अलावा डा. एम.पी. डोगरा, ईश्वर अग्रवाल, नरेश शर्मा, भुपेंद्र शर्मा, पापिया और आनन्द राव, अमित कुमार, विक्की, मोहिंदर सिंह ने खास तौर पर शिरकत की।
No comments:
Post a Comment