Saturday, 10 December 2022

आज की युवा पीढ़ी भी विभिन्न सिंगिंग शो में पुराने ही गीतों पर करती है परफॉर्म: शैलेंद्र सिंह

By 121 News
Chandigarh, Dec.10, 2022:-वाइब्रेशन म्यूजिक ग्रुप की ओर से रविवार को शहर में एक बार फिर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है।  टैगोर थियेटर में होने वाली इस म्यूजिकल नाइट में मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश और लता मंगेशकर समेत बॉलीवुड के आर्टिस्ट के सदाबहार गीत सुनने का मौका मिलेगा। खास बात यह रहेगी कि वाइब्रेशन ग्रुप पीजीआई की एडवांस आई सेंटर की मदद से नेत्रहीन लोगों के बारे में जागरूकता के मकसद से यह प्रस्तुति होगी। साथ ही गाने के शौकीन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों सरकारी कर्मचारियों को भी इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। वाइब्रेशन ग्रुप हर साल की तरह पीजीआई से डिपार्टमेंट में ग्लूकोमा सपोर्ट ग्रुप की मदद करेगा।  साल 2021 में वाइब्रेशन ग्रुप की ओर से जरूरतमंद लोगों को जरूरत की चीजें भी दी गई थी और इस बार भी जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी इसलिए कई सालों से हर साल 26 दिसंबर को धर्मार्थ मिशन सेक्टर 24 मदर टेरेसा होम में मनोरंजन के लिए म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया जाता रहा है इसी तरह इस साल भी म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन वाइब्रेशन ग्रुप की ओर से किया जा रहा है जिसने मदर टेरेसा होम के बच्चे भी हिस्सा लेंगे। इस म्यूजिकल नाइट की खास बात यह है कि ईस मौके पर बॉलीवुड मैं 40 सालों से ज्यादा का सफर तय कर चुके एक्ट्रेस सिंगर शैलेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
लीजेंडरी सिंगर शैलेंद्र सिंह ने इस मौके अपने सिंगिंग कैरियर और उस दौर को याद करते अपने अनुभव सांझ किए। उन्होंने कहा कि उस दौर में गीतों में शालीनता, मधुरता और गहराई होती थी। आज की युवा पीढ़ी भी विभिन्न सिंगिंग शो में पुराने ही गीतों का चयन करके उस पर अपनी गायन कला प्रतिभा का प्रदर्शन करती है। उस दौर के गीत आज भी सबकी जुबान पर हैं, जबकि मौजूदा दौर के गीत उनके बोल कुछ समय बाद लोगों के जेहन से गुम हो जाते हैं।
 सिंगर नरेश जैकब, म्यूजिक कंपोजर उज्जवल शर्मा वाइब्रेशन ग्रुप के संस्थापक हैं वह इस म्यूजिकल नाइट को यादगार बनाने के लिए अपनी टीम को साथ लेकर आए हैं । जिसमें वॉइस ऑफ इंडिया मैं दूसरा स्थान हासिल करने वाले फतेहाबाद के दीपेश राही, करनाल के कृष्णा सांवेर, कुरुक्षेत्र की कोमल वशिष्ठ जैसे आर्टिस्ट शामिल हैं।
 म्यूजिकल नाइट जगन बैंस के माता पिता को श्रद्धांजलि देने के रूप में आयोजित होगी । जगन बैंस म्यूजिक के काफी करीब रहे हैं ऑफिस के 8 सालों से उनकी कोशिशों से ही दर्जन को सफलता मिली है। इससे पहले शहर के लोगों ने मुख्य अतिथि के रूप में 70-80 के दशक की बॉलीवुड की अन्य बड़ी हस्तियों जैसे संगीतकार आनंद जी, एक्ट्रेस भाग्यश्री, उपासना सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर रवि, एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी, सिंगर अमित कुमार, सुरेश वाडकर, म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह, उषा तिमोथी, एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों शामिल हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment