राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय चंडीगढ़ तथा हरियाणा योग आयोग द्वारा के संयुक्त प्रयास से 2 दिन की राष्ट्रीय कार्यशाला का राजकीय योग शिक्षण व स्वास्थ्य महाविद्यालय सेक्टर 23 में आयोजन किया गया है। कार्यशाला का थीम "योग व नेचुरोपैथी द्वारा मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का प्रबंधन" रखा गया है।
अपने स्वागतीय उद्बोधन में प्रिंसिपल डॉ सपना नंदा ने अतिथियों को औषधीय पौधे प्रदान करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन, हरियाणा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कारण विश्व में भारत की विश्व गुरु की छवि के लिये किये जा रहे प्रयास के लिए साधुवाद कहा।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत शिक्षक डॉ गुणनिधि शर्मा व छात्राओं द्वारा भारतीय वैदिक सरस्वती वंदना के भजन व मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
मुख्य वक्ताओं में डॉ जय दीप आर्य चेयरमैन हरियाणा योगायोग ने अपने विचार सांझा किये। वैदिक व आधुनिक विज्ञान की पृष्टभूमि पर व्ययाखान देते हुए वेद-वेदांत-गीता-उपनिषद-योग के ज्ञान को आधुनिक समय में उपयोगिता समझायी।
पीजीआई चंडीगढ़ से पधारे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वीरेंद्र गर्ग ओ एस डी राष्ट्रपति तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री योग, आयुर्वेद व नेचुरोपैथी के असीम क्षेत्र तथा एलोपैथी पद्धति की सीमा पर व्याख्यान दिया। इस प्रकार के योग व नेचुरोपैथी कार्यक्रम आयोजन की खुले दिल से प्रसन्नता व्यक्त करी व हर संभव सहयोग के लिए आश्वासन दिया।
· डॉक्टर रामदास मगांटी प्रिंसिपल श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 ने 'योगा इन लाइफ स्टाइल डिस्आर्डरज ओबेस्टी एंड डायबिटीज पर अपना विस्तृत व्ययाख्यान दिया।
· डॉ मदन मानव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरियाणा योग नेचरोपेथी हास्पिटल भिवानी ने 'मेटाबोलिक डिस्आर्डर में नेचरोपेथी की भूमिका' पर अपने विचार सांझा करे।
· डॉ सीमा विनायक, मनोविज्ञान विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने 'योगा एज साईक्लोजीकल इंटरवेंशन फार इंम्परुविंग फिजीकल एंड मेंटल हेलथ' पर विचार दिये।
· डॉ रोशन लाल उप चेयरमैन, डॉ हरीश चंद्र रजिस्ट्रार हरियाणा योगायोग भी उपस्थित रहे।
कोरोना संक्रमण की सारी पाबंदियों के हटने के बाद हुए इस कांफ्रेंस में आयोजकों व प्रतिभागियों में अति उत्साह देखने को मिला। चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली व बाहर के विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों से जुड़े योग तथा नेचुरोपैथी का अनुसरण करने वाले शिक्षक, चिकित्सक, योगाभ्यासी, डॉक्टर व छात्र छात्राओं सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। थीम आधारित पोस्टर पेपर प्रेजेंटेशन व शोध पेपर भी प्रस्तुत किये गये।
प्रिंसिपल ङॉ सपना नंदा, अस्सिटेंट प्रो श्री मनीष शर्मा व सुश्री भारती गोयल द्वारा लिखित "योगा 360 ए हालिस्टिक अपरोच" पुस्तक का विमोचन किया गया। संगीतमय मुश्किल योगासनों की प्रस्तुति ने सब को मंत्रमुग्ध किया।
No comments:
Post a Comment